रिम्स में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की जल्द होगी खरीदारी

Central Desk
1 Min Read

रांची: रिम्स में खराब पड़ी जांच मशीनाें की खबर छपने का असर साेमवार काे देखने काे मिला।

रिम्स प्रबंधन ने सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन की जल्द खरीदारी और खरीदारी के दाैरान हाे रही समस्या काे जानने के लिए साेमवार काे फिलिप्स इंडिया, जीई और सीमेंस हेल्थकेयर कंपनी के प्रतिनीधियाें के साथ बैठक बुलाई।

इसमें रिम्स निदेशक डाॅ. कामेश्वर प्रसाद ने एजेंसियों से पूछा कि निविदा में क्यों भाग नहीं ले रहे हैं।

समस्याओं को जानने के बाद निपटारा किया गया। निदेशक ने बताया कि जेम से मशीनाें की खरीदारी से संबंधित सारी शंकाएं दूर हाे चुकी हैं।

कुछ दिनाें में मशीनाें की खरीदारी के लिए जेम पाेर्टल पर फिर से टेंडर निकालेगा। इसमें एजेंसिया हिस्सा लेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article