नई दिल्ली: CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के लिए नोटिफिकेशन (CTET Notification) जारी कर दिया है।
इस नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड दिसंबर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) का आयोजन सकता है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की भी घोषणा कर दी गई है
अब परीक्षार्थी इसके लिए अभ्यर्थी 31 अक्तूबर से ctet.nic.in पर जाकर Online आवेदन कर सकेंगे। इस वर्ष ‘पहले आओ-पहले पाओ’ पहल के आधार पर परीक्षा शहरों का आवंटन किया जाएगा।
इस वर्ष भी लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे
ऐसे में अपने पसंद के शहर में परीक्षा केंद्र (Exam Center) पाने के लिए अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। जो अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर गंभीर हैं वह आज से ही अपनी तैयारी शुरू कर दें क्योंकि बीते वर्ष 23 लाख के करीब उम्मीदवारों ने दोनों पेपरों में हिस्सा लिया था।
इस वर्ष भी लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेंगे। बता दें कि परीक्षार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी सरकारी टीचर (Government Teacher) बनने की राह को प्राप्त कर सकते हैं।