Reinstatement of Para Teachers: CTET पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से 2601 सहायक आचार्य की बहाली में वे शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में आयोग की ओर से निकल गए विज्ञापन में कुछ संशोधन किया गया है।
3 साल के भीतर इन्हें पास करना होगा जेटेट
संशोधित विज्ञापन के अनुसार, अभ्यर्थी जिस सब्जेक्ट या सब्जेक्ट ग्रुप में शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास होंगे, उसी सब्जेक्ट या Subject Group में राज्यस्तरीय मेधा सूची के आधार पर सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति के पात्र होंगे।
जिन अभ्यर्थियों ने CTET के अलावा पड़ोसी राज्यों से टेट की परीक्षा पास की है, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। शर्त यह रखी गई है कि उन्हें नियुक्ति के तीन साल के अंदर जेटेट पास करना होगा।