PG कोर्स में एडमिशन के लिए बढ़ाया गया, रजिस्ट्रेशन डेट, अब 31 जनवरी तक…

सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (Central University Jharkhand) सहित देशभर की सभी सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटीज के PG कोर्स में नामांकन के लिए CUET PG Registration का डेट बढ़ा दिया गया है।

Central Desk
1 Min Read

CUJ PG Registration: सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (Central University Jharkhand) सहित देशभर की सभी सेंट्रल व स्टेट यूनिवर्सिटीज के PG कोर्स में नामांकन के लिए CUET PG Registration का डेट बढ़ा दिया गया है।

अभ्यर्थी अब 31 जनवरी तक Apply कर सकेंगे। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जनवरी ही थी। दो से चार फरवरी तक आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। 7 मार्च को Admit Card जारी होगा। वहीं, 11 मार्च से 28 मार्च के बीच परीक्षा होगी।

एक घंटा 45 मिनट की होगी परीक्षा

परीक्षा तीन Shift में होगी। पिछले साल CUET PG Exam के लिए छात्रों को कुल दो घंटे का समय दिया गया था। इस बार 1 घंटे 45 मिनट ही मिलेंगे। आवेदन शुल्क में इस साल बढ़ोतरी की गई है।

सामान्य वर्ग के लिए 1200 रुपए और OBC-NCL, General EWS वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क है।

CUET PG की वेबसाइट पर जाकर और विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article