रांची : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUJ) का Ph.D एंट्रेंस एग्जाम (CUJRET-2023) 2 दिसंबर को होगा। परीक्षा (Examination) दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।
द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा सीयूजे के चेड़ी-मनातू स्थित एकेडेमिक ब्लॉक-1 में होगी।
CUJRET-2023 के लिए अभ्यर्थी 29 नवंबर से Admit Card Download कर सकते हैं। परीक्षा 2 दिसंबर को होगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 8 दिसंबर को होगा। सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 14-21 दिसंबर के बीच होगा।
32 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा
अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को सीट का आवंटन 28 दिसंबर को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को 29 दिसंबर तक शुल्क जमा कर अपना नामांकन सुनिश्चित कराना होगा।
CUJRET प्रवेश परीक्षा (CUJRET Entrance Exam) के लिए CUJ को लगभग 1000 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। हिंदी से PHD के लिए 102 आवेदन आए हैं। इसी तरह शिक्षा में PHD के लिए भी- 102 आवेदन मिले हैं।
वहीं, तिब्बती भाषा और संस्कृति के लिए- 89, रसायन शास्त्रत्त् के लिए- 21, राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन के लिए- 53, कॉमर्स के लिए-30, कंप्यूटर साइंस के लिए- 17, मास कॉम के लिए- 18, मेटार्लिजकल एंड मैटेरियल्स इंजीनियरिंग के लिए- 7, वॉटर रिसोर्सेस इंजीनियरिंग/ ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग के लिए-8, एंथ्रोपॉलजी और ट्राइबल स्टडीज के लिए- 37, अंग्रेजी के लिए- 93, मैनेजमेंट के लिए- 36, जीवन विज्ञान के लिए- 59, भौतिक और अर्थशास्त्रत्त् के लिए- 22, पर्यावरण विज्ञान के लिए- 33 और जियो इनफॉर्मेटिक्स के लिए- 32 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा है।