नई दिल्ली: दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरू हुई है।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं।
लाल किले पर तोड़फोड़ करने वाले अराजक तत्वों की पुलिस पहचान करने में जुटी है।
गणतंत्र दिवस पर लाल किले की गरिमा से खिलवाड़ होने की घटना के अगले दिन बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल लाल किले का निरीक्षण करने पहुंचे।
उनके साथ संस्कृति मंत्रालय के सेक्रेटरी और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने अफसरों के साथ लाल किले का मुआयना किया। कई स्थानों पर तोड़फोड़ के सबूत मिले।
केंद्रीय मंत्री ने पूरी घटना पर अफसरों से रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा।
वहीं केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एफआईआर भी करने के निर्देश दिए।
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ट्रैक्टर परेड हिंसक प्रदर्शन में बदल गया था।
सैंकड़ों किसान परेड निकालते हुए ट्रैक्टर सहित लाल किला परिसर में घुस गए थे।
इस दौरान उन्होंने लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहराया था।
लाल किला परिसर में इस दौरान कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ भी हुई।
जिसको लेकर देश में तीखी प्रतिक्रियाएंहुईं। उधर किसान नेताओं ने हिंसक प्रदर्शनों की जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए अराजक तत्वों पर इसका ठीकरा फोड़ा है।
दिल्ली पुलिस हिंसक प्रदर्शनों में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी करने में जुटी है।