जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह शहर में कर्फ्यू जारी, इंटरनेट सेवा बंद

News Aroma Media
1 Min Read

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह शहर में शुक्रवार को भी कर्फ्यू (Curfew) जारी रहा। अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी।

पुलिस ने कहा कि शहर में सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।

राजनीतिक नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

भद्रवाह में एक मस्जिद से उकसाने वाली घोषणाओं को सोशल मीडिया (Social media) पर पोस्ट करने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्रियों, गुलाम नबी आजाद और उमर अब्दुल्ला समेत राजनीतिक नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही क्षेत्र में शांति बहाल करने में अधिकारियों (Officers) की मदद करने की बात भी कही है।

Share This Article