रांची: निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal), CA सुमन कुमार और सस्पेंडेड (Suspended) JE राम विनोद प्रसाद सिन्हा की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) अवधि 12 दिन तक बढ़ा दी गई है।
गुरुवार को तीनों आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अगली पेशी की तारीख 12 दिसंबर निर्धारित की है।
बता दें कि खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले (MGNREGA scam) की ED जांच चल रही है। ED ने पूजा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीए सुमन कुमार के आवास से 19 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इसके बाद ED ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।
इससे पहले कनीय अभियंता राम विनोद प्रसाद सिन्हा को इस मामले में बर्खास्त (sacked) कर दिया गया। फिलहाल वह उक्त मामले में ढाई साल से जेल में हैं।