पलामू में SBI बैंक के अंदर ग्राहक की नकदी चोरी

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: जिले के हैदरनगर (Haidernagar) स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शाखा में पैसे की निकासी करने आए बरेवा गांव के बबन प्रजापति का उचक्कों ने झोला काटकर 20 हजार रुपये नकदी चोरी कर लिए।

भुक्तभोगी ने बताया कि बुधवार की दोपहर पैसे निकासी करने के बाद पासबुक प्रिंट करवा रहे थे।

खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं

इसी क्रम में उच्चक्कों ने उसका झोला काटकर उसके 20 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए। घटना के बाद बबन ने खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला।

इस संबंध में उसने हैदरनगर थाना (Haidernagar Police Station) में आवेदन दिया है।

थाना प्रभारी आजाद अंसारी ने बताया कि इस मामले की छानबीन चल रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना बैंक परिसर में ही हुई। CCTV फुटेज को खंगाला जा रहे है।

TAGGED:
Share This Article