‘क्यूटनेस की दुकान’ अब्दु रोजिक बना Bigg Boss 16 का नया कैप्टन

News Aroma Media
3 Min Read

नई दिल्ली: Bigg Boss16 में अब धीरे-धीरे सभी कंटेस्टेंट (Contestant) का असली रंग सामने आने लगा है।

बिग बॉस के घर में घर में प्यार और दोस्ती की मायने बदलते हुए नजर आ रहे हैं। शो (Show) में दर्शकों को अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) की क्यूटनेस काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

‘बिग बॉस 16’ में बीते दिन गौतम विज (Gautam Vig) को बिग बॉस ने कैप्टेंसी (Captaincy) की गद्दी से हटा दिया था।

गौतम (Gautam) के कैप्टन के पद से हटने के बाद कई सदस्यों में खुशी देखने को मिली थी और साथ ही सदस्यों में इस बात की उत्सुकता भी थी कि अब अगला कैप्टन कौन बनेगा।

Abdu Rozik

- Advertisement -
sikkim-ad

बिग बॉस 16 को अपना नया कैप्टन मिल चुका है। यह कैप्टन कोई और नहीं बल्कि क्यूटनेस की दुकान अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) हैं, जिन्हें पिछले कैप्टन ने ही चुना है।

अब यह देखना काफी मजेदार होगा कि अब अब्दु रोजिक अपने कैप्टंसी किस तरह निभाते हैं।

Bigg Boss 16

बिग बॉस ने घर की कमान किसी एक के हाथ में सौंपने के लिए टास्क का ऐलान किया

एंटरटेनमेंट गलियारे में मौजूद खबरों के मुताबिक, ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में कैप्टन की गद्दी से गौतम विज को हटाने के बाद घर को किसी दूसरे कैप्टन की जरूरत थी।

वहीं बिग बॉस (Bigg Boss) ने भी घर की कमान किसी एक के हाथ में सौंपने के लिए टास्क (Task) का ऐलान किया, जिसमें एक्स कैप्टन को किसी एक को चुनना था।

ऐसे में माना जा रहा है कि निमृत कौर आहलुवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), अर्चना गौतम, गौतम विज और शिव ठाकरे ने आपसी सहमति से अब्दु रोजिक को घर का नया कैप्टन (New Captain) बनाने का फैसला किया है।

हालांकि बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को चीजें इतनी आसानी से नहीं मिलती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इसके पीछे भी बिग बॉस ने कुछ न कुछ खुराफात जरूर की है।

Abdu Rozik

‘बिग बॉस 16’ में कैप्टन बनने के लिए हुई जंग

‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का कैप्टेंसी टास्क (Captaincy Task) से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो (Promo Video) भी रिलीज हुआ है।

प्रोमो वीडियो में टीना दत्ता (Tina Datta) कैप्टेंसी के लिए गौतम विज को मनाती दिखाई दीं तो वहीं अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) अपनी गद्दी के लिए निमृत कौर आहलुवासिया को मनाने पहुंचे।

लेकिन गौतम ने टीना का साथ देने की जगह उनपर तंज कसा और कहा, “टीना अपने मुद्दों पर खुद सामने आए, न कि वह किसी और का साथ लें।” गौतम की यह बात शालीन को पसंद नहीं आती और वह गौतम को अपशब्द कहने लगते हैं।

इसपर गौतम भी जवाब देने से पीछे नहीं हटते और कहते हैं, “गाली किसी और को दियो जाकर।”

Share This Article