Cyber Criminal Arrest : धनबाद साइबर पुलिस (Dhanbad Cyber Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
दरअसल साइबर पुलिस ने साइबर अपराध (Cyber Crime) के कुख्यात बदमाश विक्रम दास (Vikram Das) को साइबर अपराध से जुड़े कई सामानों के साथ गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
धनबाद साइबर सेल (Dhanbad Cyber Cell) के DSP संजीव कुमार ने शनिवार को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी की गोबिंदपुर और निरसा थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों को झांसा देकर उनके गाढ़ी कमाई को ठगने में लगे हैं।
जिसके बाद साइबर सेल ने एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी (Raid) की।
जिसमें गोबिंदपुर थाना क्षेत्र से विक्रम दास नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार विक्रम के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन, लैपटॉप, ATM कार्ड और 15 हजार रुपये नकद बरामद किया हैं। साथ ही पुलिस इसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।