गढ़वा : जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र (Bhavnathpur Police Station Area) के सिंदुरिया निवासी प्रवेश कुमार साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो गए। साइबर अपराधी (Cyber Criminal) ने उसके बैंक खाता (Bank Account) से 27 हजार रुपये ठगी कर ली।
भुक्तभोगी सिंदुरिया निवासी प्रवेश कुमार ने बताया कि 8 मार्च को मोबाइल नम्बर 8797790144 से मेरे मोबाइल फोन पर पीएम किसान (PM Kisan) में KYC करने संबंधित बातें कही गई। KYC के लिए एक एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा और मैंने एप्लिकेशन डाउनलोड कर लिया।
पीड़ित घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में करने की बात कही
डाउनलोड के बाद KYC को पूर्ण करने लिए 6 अंक का पासवर्ड (Password) मांगा गया, जिसे मैंने दे दिया। 12 मार्च को मेरे खाता (Account) से 14 हजार 999 रुपया और 12 हजार कटकर किसी उषा देवी के खाते में ट्रांसफर करने का मैसेज मिला।
मुझे लगता है किसी साइबर अपराधी (Cyber Criminal) द्वारा मेरे खाते से पैसा उड़ा लिया गया। पीड़ित (Victim) ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में करने की बात कही है।