पलामू में साइबर अपराधियों ने सब्जी विक्रेता से की ठगी

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: नगर पंचाय अंतर्गत अम्बेडकर चैक स्थित सब्जी बाजार में साइबर अपराधियों सोमवार को सब्जी खरीदने के नाम पर रोड किनारे सब्जी दुकान लगा कर बेचने वाला सब्जी विक्रेता से ठगी कर लिया।

जानकारी के अनुसार की शहर के अम्बेडकर चौक के समीप सब्जी विक्रेता मोहमद कयूम राइन के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता से 2700 रुपये की ठगी साइबर अपराधियों ने फोन- पे के माध्यम से कर लिया।

इस संबंध में मोहम्मद कयूम ने बताया कि साइबर अपराधियों ने अपने आप को आर्मी जवान बताया और कैम्प हुसैनाबाद क्षेत्र में लगने की बात बताकर व्हाट्स एप्प से सब्जी का लिस्ट भेज कर सब्जी पैक करवाया और बोला गया कि मेरा आदमी आएगा और सब्जी ले लेगा।

सब्जी पैक होने के बाद पेमेंट करने के समय सब्जी विक्रेता के व्हाट्स पर एक लिंक भेजा गया।

क्लिक करते ही बैंक द्वारा रुपये कटने का एसएमस सब्जी विक्रेता के मोबाइल पर आया जिसमें 2700 रुपया काट लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article