रांची : रांची साइबर थाना पुलिस ने रातू रोड निवासी ओमप्रकाश वर्मा के साथ साइबर धोखाखड़ी करने के आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
साइबर अपराधियों ने ओमप्रकाश के खाते से अलग-अलग तिथियों में कुल 64 लाख 85 हजार 692 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिये थे। गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि सिंह कुशवाहा है। वह लखनऊ के हीरालाल नगर का रहनेवाला है।
साइबर डीएसपी नेहा बाला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हेहल, रातू रोड के रहनेवाले ओमप्रकाश वर्मा से बीमा पॉलिसी बंद हो जाने के बाद उसे चालू कराने के नाम पर साइबर ठगी की गयी है।
फरवरी 2020 से दिसंबर 2020 तक ओमप्रकाश के आईसीआईसीआई बैंक के खाता से रवि सिंह कुशवाहा ने अपने खाता में 24 लाख 45 हजार 223 रुपये और उसके बाद दूसरे खातों से 41 लाख 40 हजार 469 रुपये अवैध तरीके से कुल 64 लाख 85 हजार 692 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिये।
इस संबंध में भुक्त भोगी द्वारा तीन मार्च 2021 को मामला दर्ज कराया गया था। अपराध अनुसंधान विभाग की साइबर थाना पुलिस टीम साइबर अपराधी का पता लगाते हुए लखनऊ पहुंच गयी।
वहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल किये गये मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त कर लिये हैं।