देवघर से 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

देवघर: पुलिस ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें विकास यादव, एकांत कुमार, भविष्य कुमार, गुड्डू कुमार, देवानंद कुमार, टुनटुन कुमार टिंकू मंडल, व बबलु कुमार शामिल हैं।

साथ ही इसके पास से आठ मोबाइल, 15 सिम कार्ड तथा चार एटीएम भी बरामद किया है।

साइबर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फंसा कर उससे ठगी करते हैं।

साथ ही उसे इलेक्ट्रॉनिक एप्प की मदद से भी प्रलोभन देकर उससे ठगी का कार्य करते हैं। सभी गिरफ्तार साइबर मोहनपुर थाना क्षेत्र के लातसारे, जगतपुर, डुमरिया, मोहनपुर बाजार के रहनेवाले बताया जाता हैं।

Share This Article