गिरिडीह में साइबर ठगी के सात आरोपी गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद

जिले की साइबर थाना पुलिस (Cyber Police Station) ने शनिवार को SP दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर कई जगहों पर छापेमारी (Raid) कर साइबर ठगी के सात आरोपितों को दबोचा है।

Central Desk
1 Min Read

Giridih Cyber ​​Police: जिले की साइबर थाना पुलिस (Cyber Police Station) ने शनिवार को SP दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर कई जगहों पर छापेमारी (Raid) कर साइबर ठगी के सात आरोपितों को दबोचा है।

इनके पास से पुलिस ने 9 मोबाइल फोन, 12 सिमकार्ड, दो ATM कार्ड, एक पासबुक, दो आधार कार्ड और दो Motorcycle बरामद किया है।

कॉल कर झांसे में लेकर करते थे ठगी

इस बाबत पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों में संजीव कुमार, कुंदन कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार गुप्ता, सगीर अंसारी, जावेद अंसारी, साजिद अंसारी और अजीत कुमार शामिल हैं।

गिरफ्तार Cyber अपराधी टाटा कॉरपोरेट क्रेडिट कार्ड के धारकों को Online Details निकाल कर आम लोगों को कॉल कर उन्हें झांसे में लेकर ठगी करने का काम करते थे।

उन्होंने बताया कि साइबर DSP संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में गठित टीम ने अहिल्यापुर के सिंहपुर गांव में छापेमारी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article