देवघर: Cyber Crime पूरे देश में मकड़जाल की तरह फैल रहा है। साइबर क्रिमिनल (Cyber Criminal) नए-नए हथकंडे अपनाकर ठगी का अंजाम दे रहे हैं।
साइबर ठग का अब नया ठिकाना देवघर (Deoghar) बनता जा रहा है। इसके खिलाफ साइबर पुलिस (Cyber Police) लगातार अभियान भी चला रही है।
इसी कड़ी में देवघर साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के हिन्दी विद्यापीठ (Hindi Vidyapith) स्थित एक लॉज (Law) में छापामारी कर साइबर अपराधियों को ट्रैनिंग (Training) दे रहे मास्टर माइंड प्रदीप मंडल सहित 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है।
ठगी को अंजाम देने के लिये Apple फोन का इस्तेमाल
साइबर अपराधियों के पास से 26 मोबाइल, जिनमें 12 एप्पल फोन, 37 फर्जी सिम, 04 ATM, 01 नॉट कॉपी बरामद किया है। ठगी को अंजाम देने के लिये Apple फोन का इस्तेमाल करते थे।
इनमें शामिल मास्टर माइंड प्रदीप मंडल पूर्व में गिरिडीह साइबर थाना (Giridih Cyber Police Station) कांड संख्या में जेल जा चुका है।
इनके पास से मिले मोबाइल में पूरे भारतवर्ष में ठगी करने का 77 क्राइम लिंक मिला है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।