धनबाद में साइबर ठगों का भंडाफोड़: वेश्यावृत्ति के नाम पर ठगी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे वेश्यावृत्ति का गिरोह चला रहे थे और ऑनलाइन झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। पुलिस अब इनकी विस्तृत आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच में जुटी ह

Smriti Mishra
3 Min Read

Cyber fraudsters busted-in-Dhanbad: धनबाद साइबर थाना पुलिस ने वेश्यावृत्ति के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनका नेटवर्क मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद तक फैला हुआ था, जिससे ये बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रहे थे।

Cyber Crime

गिरफ्तार आरोपी हजारीबाग के निवासी, धनबाद में किराए के मकान में रहकर चला रहे थे नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर यादव (34 वर्ष), चंदन यादव (22 वर्ष) और विवेक साहू (28 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी मूल रूप से हजारीबाग के निवासी हैं और फिलहाल धनबाद के बरवाअड्डा इलाके में एक किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस ने बरवाअड्डा स्थित रंजीत महतो के मकान में छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने मौके से मोबाइल, सिम कार्ड और नकदी समेत कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की

पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। ये सामान साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे, जिससे वे अपने गिरोह का विस्तार कर रहे थे।

पुलिस को मिली सफलता, SSP के निर्देश पर हुई थी विशेष टीम की छापेमारी

साइबर डीएसपी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि SSP एचपी जनार्दनन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने आरोपियों के ठिकाने पर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी किराए के मकान से साइबर ठगी का बड़ा नेटवर्क चला रहे हैं।

स्कोका डॉट इन और अन्य एडल्ट प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन देकर फंसाते थे लोग

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे स्कोका डॉट इन और अन्य एडल्ट प्लेटफार्मों पर वेश्यावृत्ति के विज्ञापन पोस्ट कर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। ग्राहकों को लालच देकर वे पहले उन्हें संपर्क में लेते और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर ठगी और भयादोहन करते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ऑनलाइन गिरोह का संचालन कर रहे थे आरोपी, पुलिस ने जांच शुरू की

आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि वे वेश्यावृत्ति का गिरोह चला रहे थे और ऑनलाइन झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। पुलिस अब इनकी विस्तृत आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच में जुटी है और अन्य जुड़े हुए लोगों को भी पकड़ने के लिए छानबीन कर रही है।

Share This Article