देवघर: देवघर साइर पुलिस ने मधुपुर एवं पथरड़ा ,पथरौल थाने के केसरगढ़ ,पथरा और बरदेही ग्राम में छापेमारी कर कुल 15 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 21 मोबाईल, 28 सिम कार्ड, एक ATM सहित चार पास बुक बरामद हुआ है।
मंगलवार को एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा एवं साईबर डीएसपी नेहा बाला ने बताया आरोपियों में पंकज कुमार दास, निरंजन कुमार दास,सिकन्दर दास, किशन शाह,अभिषेक कुमार दास,अजित दास, संजीव दास,राजीव भारती, सुनील कुमार दास, अजित कुमार दास,अजित कुमार दास,रोहित कुमार दास,संदीप कुमार दास, अमित कुमार दास और राहुल कुमार दास शामिल हैं।