मुंबई: बहुचर्चित फोन टेपिंग मामले में मुंबई साइबर पुलिस की टीम बुधवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला से पूछताछ कर रही है। रश्मि शुक्ला बुधवार को दिन में 11 बजे कुलाबा पुलिस स्टेशन में पहुंची थी।
शिवसेना प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने कुलाबा पुलिस स्टेशन में उनके व राकांपा नेता एकनाथ खडसे का फोन टेप किए जाने संबंधी मामला दर्ज कराया था।
रश्मि शुक्ला ने इस मामले को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट ने पुलिस को इस मामले में रश्मि शुक्ला पर 25 मार्च तक कठोर कार्रवाई न करने का आदेश दिया है।
साथ ही रश्मि शुक्ला को पुलिस जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया था। इसी वजह से रश्मि शुक्ला आज कुलाबा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवा रही हैं। इस मामले में पुलिस 23 मार्च को भी रश्मि शुक्ला से पूछताछ करेगी।
राज्य इंटेलीजेंस विभाग की प्रमुख के तौर पर रश्मि शुक्ला ने कई नेताओं के फोन उन्हें ड्रग पेडलर बताते हुए किये थे। इस मुद्दे को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने विधानसभा में उठाकर जांच की मांग की थी।
नाना पटोले ने कहा था कि उनका फोन अमजद खान के नाम पर ड्रग पेडलर बताते हुए टेप किया गया था। इसी तरह बच्चू कडू, भाजपा विधायक आशीष देशमुख, भाजपा सांसद संजय काकड़े सहित कई नेताओं को ड्रग पेडलर बताकर फोन टेप किये गए थे।
विधानसभा में ही गृहमंत्री ने फोन टेपिंग मामले की जांच के लिए समिति गठित करने का आदेश दिया था। इसके बाद समिति की सिफारिश के आधार पर रश्मि शुक्ला के विरुद्ध पुणे तथा मुंबई की पुलिस स्टेशनों में मामला दर्ज किया गया है।
यह सभी फोन टेपिंग पिछली सरकार के कार्यकाल में हुई हैं। इससे रश्मि शुक्ला की मुसीबतें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं।