हजारीबाग में साइबर ठगों ने ANYDESK के जरिए उड़ा लिए 54 हजार

जिसके बाद सामान पसंद न आने के बाद रिटर्न करने के लिए उसने गूगल का सहारा लिया और कंपनी का नंबर ढूंढ़ने लगा

News Update
1 Min Read

हजारीबाग: टाटीझरिया थाना (Tatijharia Police Station) क्षेत्र के केसड़ा निवासी काली प्रसाद महतो पिता भुनेश्वर महतो के बैंक खाते से साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने 54 हजार उड़ा लिए।

जिसके बाद युवक ने मामले की शिकायत टाटीझरिया थाना में की।

Anydesk के जरिए की ठगी

काली प्रसाद ने बताया कि उसने ऑनलाइन शॉपिंग (Shopping Online) की थी।

जिसके बाद सामान पसंद न आने के बाद रिटर्न करने के लिए उसने गूगल का सहारा लिया और कंपनी का नंबर ढूंढ़ने लगा।

कंपनी से संपर्क करने के बाद साइबर ठगों ने 8709550021 मोबाइल नंबर पर 2 रुपए PhonePe करने के लिए कहा और मोबाईल फोन में Anydesk एप डाउनलोड कराकर KYC के नाम पर उसका पूरा डिटेल लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद उसके SBI शाखा के खाते से 53 हजार और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) के खाते से 950 रुपए उड़ा लिए गए।

TAGGED:
Share This Article