दुमका में साईबर ठगों ने किसान को बनाया निशाना, उड़ाए 55 हजार रुपए, FIR दर्ज

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: किसान (Kisan ) के खाते से साईबर ठगी का मामला (Cyber Fraud Case) शुक्रवार को सामने आया है।

साईबर ठगों ने थाना क्षेत्र के जामवडी गांव के किसान सोनालाल कोल (Kisan Sonalal Kol) के बैंक खाते से आठ किस्तों में कुल 55 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली है।

इस संबंध में पीड़ित किसान ने संबंधित थाने में लिखित शिकायत (Written Complaint) किया है। लिखित आवेदन में पीड़ित ने बताया कि उसके SBI बैंक,रामगढ़ के खाते में 55 हजार रुपए जमा किया था।

साईबर ठगी से जुड़ा है मामला

जब वह शुक्रवार को बैंक (Bank) कुछ रुपये निकासी के लिए पहुंचा तो पता चला उसके एकाउंट खाली है।

बैंक मैनेजर जब पीड़ित ग्राहक का खाता स्टेटमेंट निकाला तो पता चला कि किसी CSP संचालक द्वारा आठ किस्तों में 55 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में प्रभारी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामला साईबर ठगी से जुड़ा है। पुलिस मामले में एफआइआर दर्ज (FIR lodged) कर छानबीन में जुट गई है।

Share This Article