खूंटी में निकली साइकिल रैली, नगारिक और अधिकारी हुए शामिल

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: गणतंत्र दिवस के मौके सुबह सर्किट हाउस से साइकिल रैली निकाली गयी। रैली उपायुक्त आवास से प्रारंभ होकर नेताजी चौक होते हुए सा रैली पुनः उपायुक्त आवास आकर समाप्त हुई।

रैली में उपायुक्तनए पुलिस अधीक्षकए उप विकास आयुक्तए अनुमंडल पदाधिकारी समेत जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

मौके पर देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम के सन्देश प्रेषित किये गए।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि द्वारा बताया गया कि सकारात्मक विचार हमें सतत विकास की ओर अग्रसर करते हैं।

Share This Article