मेदिनीनगर: छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 98 पर बैरियाडीह मोड़ के पास गुरुवार को एक अज्ञात कंटेनर ने (Unknown Container) साइकिल सवार को कुचल दिया (Cyclist crushed), जिससे उसकी मौत (Dead) हो गई।
मृतक की पहचान बारा गांव के प्रवेश प्रजापति (Pravesh Prajapati) के रूप में हुई है।
यातायात बाधित हो गया
वह राज मिस्त्री का काम करने साइकिल से बैरियाडीह जा रहा था इस बीच तेज रफ्तार कंटेनर उसे कुचलते (Speed Container Crush) हुए निकल गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी ।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने Highway पर जाम गया दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
तेज गति से जाने वाले बड़े वाहनों पर आखिर लगाम लगाएगा कौन
थाना प्रभारी के अनुसार इस मार्ग पर बड़ी गाड़ियां काफी तेज रफ्तार से चलती हैं। इस तरह की घटनाओं में (Accident) बढ़ोतरी हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज गति से जाने वाले बड़े वाहनों पर आखिर लगाम लगाएगा कौन जबकि इस NH के किनारे छत्तरपुर अनुमंडल बसा हुआ है।