चक्रवात ‘मिचौंग’ का असर, चेन्नई में भारी बारिश, एयरपोर्ट रनवे पर भरा पानी

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चक्रवाती तूफ़ान 'मिचोंग' की वजह से भारी बारिश हो रही है। चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर जलभराव हो गया है।

News Aroma Media
2 Min Read

Cyclone ‘Michong’: चक्रवात मिचौंग (Michong) के कारण चेन्नई में भारी बारिश हो रही है। इस वजह से चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) रनवे पर पानी भर गया है।

इससे हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट से रात 11 बजे तक उड़ानें रद्द (Flights Canceled) कर दी गई हैं जबकि कुछ उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चक्रवाती तूफ़ान ‘मिचोंग’ की वजह से भारी बारिश हो रही है। चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर जलभराव हो गया है।

चक्रवात 'मिचौंग' का असर, चेन्नई में भारी बारिश, एयरपोर्ट रनवे पर भरा पानी - Impact of cyclone 'Michong', heavy rain in Chennai, water filled on airport runway

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को KIA की ओर डाइवर्ट किया गया

इसके मद्देनजर चेन्नई हवाईअड्डे (Chennai Airport) ने अपना हवाई क्षेत्र सुबह 9.17 बजे से रात 11 बजे तक बंद कर दिया है। चेन्नई एयरपोर्ट से करीब 11 उड़ानों को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (KIA) की ओर मोड़ दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उधर, बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चेन्नई में उतरने वाली घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को KIA की ओर डाइवर्ट किया गया है।

चक्रवात 'मिचौंग' का असर, चेन्नई में भारी बारिश, एयरपोर्ट रनवे पर भरा पानी - Impact of cyclone 'Michong', heavy rain in Chennai, water filled on airport runway

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक चेन्नई से बेंगलुरु के लिए इंडिगो, स्पाइसजेट, एतिहाद, गल्फ एयर, फ्लाई दुबई, एयर इंडिया, लुफ्थांसा और ब्रिटिश एयरवेज की उड़ानों को डायवर्ट (Divert) किया गया है। इनमें से 10 डायवर्ट उड़ानें केआईए पर उतर चुकी हैं, जबकि एक अन्य आने वाली है।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 2015 के दौरान बाढ़ के कारण हवाई अड्डे को कम से कम चार दिनों के लिए बंद करना पड़ा था। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (KIA) बेंगलुरु शहर से 40 किलोमीटर बाहर देवनहल्ली में स्थित है। यह 4 हजार एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

Share This Article