Cyclone Michaung Devastation in Tamil Nadu: तमिलनाडु में मिचौंग ने काफी तबाही के बाद अब कमजोर पड़ गया है,लेकिन उसका असर अभी भी दिखाई दे रहा है। यहां के स्कूल कालेज बंद हैं और परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Social Media पोस्ट में कहा कि चक्रवात से प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासन दिनरात जुटा हुआ है। सामान्य स्थिति बहाल होने तक राहत और बचाव कार्य जारी रहेगा। उन्होंने चक्रवात के चलते हुई मौतों पर गंभीर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
इसके पहले चेन्नई के बालाचेरी इलाके में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजन महापात्र ने कहा कि तट से टकराने के बाद चक्रवात मिचौंग धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। लोकसभा में बुधवार को शून्य प्रहर के दौरान द्रमुक सदस्य टीआर बालू ने चक्रवात मिचौंग का मुद्दा उठाया और इसके चलते आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की।
तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मिचौंग से हुए नुकसान और राहत व बचाव कार्य के लिए केंद्र से तत्काल 5,060 करोड़ रुपये की मदद मांगी है। साथ ही केंद्रीय टीम भेजने का भी आग्रह किया है। CM ने कहा, प्रभावित जिलों में 372 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां 41,400 लोग शरण लिए हुए हैं। चार प्रभावित जिलों में अभी भी 800 जगहों पर जलभराव की स्थिति है।