बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात मिधिली, इन जिलों के लिए IMD अलर्ट जारी

मौसम विभाग का कहना है कि नगालैंड, मणिपुर, असम और मेघालय में भी शनिवार तक बारिश होगी। अगले 24 घंटे में चक्रवात मिधिली भयंकर रूप ले सकता है

News Aroma Media
3 Min Read

Cyclone ‘Midhila’: चक्रवात ‘मिधिली’ (Cyclone ‘Midhili’) कुछ ही समय में बांग्लादेश तट से गुजर सकता है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र भयंकर चक्रवात का रूप ले रहा है।

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। इसके अलावा त्रिपुरा और मिजोरम में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात मिधिली, इन जिलों के लिए IMD अलर्ट जारी - Cyclone Midhili forms in Bay of Bengal, IMD alert issued for these districts

किन राज्यों में दिखेगा चक्रवात का असर

मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि नगालैंड, मणिपुर, असम और मेघालय में भी शनिवार तक बारिश होगी। अगले 24 घंटे में चक्रवात मिधिली भयंकर रूप ले सकता है।

यह चक्रवात मोंगला और खेपुपाड़ा (Mongla and Kheupada) के बीच से होकर गुजरेगा। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, यह कम दबाव का क्षेत्र उत्तर से उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगा और तूफान का रूप ले लेगा। शनिवार की सुबह यह बांग्लादेश के तट पर पहुंच सकता है। यहां हवाओं की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात मिधिली, इन जिलों के लिए IMD अलर्ट जारी - Cyclone Midhili forms in Bay of Bengal, IMD alert issued for these districts

तूफान अभी कहां पहुंचा है

चक्रवाती दबाव (Cyclonic Pressure) का क्षेत्र अभी बंगाल की खाड़ी में उत्तर और उत्तरपूर्व में है। यह दीघा से 460 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में है। चक्रवात का रूप लेने के बाद यह बांग्लादेश तट की ओर तेजी से बढ़ेगा।

मछुआरों को सावधान किया गया है और 16 से 18 नववंबर के बीच समंदर में उतरने से रोका गया है। कोलकाता में भी हल्की बारिश शुक्रवार को ही शुरू हो सकती है। इसके अलावा शहर में 18 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना है।

बता दें कि इस चक्रवात का नाम मालदीव (Maldives) ने दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के तटीय इलाकों में भी तूफान की वजह से जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।

इसके अलावा तमिलनाडु में भी 20 नवंबर तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु और केरल (Tamil Nadu and Kerala) के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात मिधिली, इन जिलों के लिए IMD अलर्ट जारी - Cyclone Midhili forms in Bay of Bengal, IMD alert issued for these districts

यहां होगा सबसे ज्यादा असर

पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो कीत है। इमें दक्षिण 24 परगना, पूर्वी नमेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा. नादिया और पूर्वी बर्दमान जिले शामिल हैं। पूरे राज्य में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्ता से हवाएं चलेंगी। हालांकि कई जिलों में हल्की ही बारिश (Rain) की संभावना जताई गई है।

Share This Article