ढाका/नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘सितरंग’ (Sitrang) ने Bangladesh (बांग्लादेश) में भारी तबाही मचाई है।
बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने इस तूफान के सोमवार को यहां तट से टकराने के बाद बड़े पैमाने पर मकान क्षतिग्रस्त (Destroyed) हो गए।
सैकड़ों पेड़ गिर गए। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
कॉक्स बाजार तट से हजारों लोगों और पशुओं को निकाला गया
स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
आपदा मंत्रालय (Disaster Ministry) के नियंत्रण कक्ष के प्रवक्ता ने बताया कि बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और भोला के द्वीप जिले तूफान सितरंग (Cyclone Sitrang) से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
कॉक्स बाजार तट (Cox’s Bazar Coast) से हजारों लोगों और पशुओं को निकाला गया है।
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
ढाका ट्रिब्यून (Dhaka Tribune) के अनुसार कॉक्स बाजार तट से कम से कम 28,155 लोगों और 2,736 मवेशियों (Cattle) को निकाला गया है।
उधर, इसके असर की वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर के तटीय जिलों में तेज बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने भी अगले 24 घंटों के दौरान त्रिपुरा (Tripura), मेघालय (Meghalaya) , नगालैंड (Nagaland), मणिपुर (Manipur), असम (Assam), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और मिजोरम (Mizoram) में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है।
मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।