Cyclonic circulation formed in the Bay of Bengal: दिसंबर के तीसरे सप्ताह में झारखंड में राजधानी रांची सहित अन्य इलाकों में ठंड (Cold) ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
इसके और बढ़ने की संभावना है। रविवार को तो ठंड ने हद पार कर दी। राजधानी में इस सीजन की सबसे ज्यादा ठंड पड़ी। यहां का न्यूनतम तापमान गिरकर 7.6 डिग्री सेल्यिस पर आ गया है।
यह सामान्य से तीन डिग्री कम बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने आगे के लिए Alert भी जारी किया है। अनुमान जताया है कि बंगाल की खाड़ी में बनने वाले एक नए सिस्टम के चलते 20 और 21 दिसंबर को बारिश हो सकती है।
तापमान में और आएगी गिरावट
पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि राजधानी रांची और इसके आसपास के इलाकों के तापमान में और गिरावट दर्ज आएगी।
आसमान साफ होते ही पश्चिम की सर्द हवा कंपकपी-शीतलहर बढ़ा देगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि होगी। लेकिन, सर्द हवा के चलते ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है।
साइक्लोनिक सरकुलेशन का पड़ रहा असर
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अंडमान निकोबार के पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) बना है। इसके और बढ़ने के आसार हैं।
अगले तीन दिनों में इसके गहरे निम्न दबाव क्षेत्र में तबदील होने का अनुमान है। इसके प्रभाव से हवा का रुख बदलेगा। दक्षिण-पूर्वी दिशा से हवा आने के कारण मौसम में यह बदलाव होगा।