रामगढ़: जिले के एक दबंग व्यवसाई ने स्कूल, मंदिर के साथ-साथ दर्जनों घरों के नाली का पानी रोक दिया है। उसकी इस करतूत से लोगों को संक्रमण कां खतरा हो गया है।
इस मामले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोलपार की प्राचार्या एलीसबा लकड़ा ने अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।
उनके इस पत्र को छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने भी अग्रसारित किया है।
उनके अनुसार भी गोलपार पुर्णीमंडप में यह समस्या उत्पन्न होने से छात्रों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
पूरे मोहल्ले का पानी जिस नाली से निकलता था, उसे बंद कर देने की वजह से क्षेत्र में महामारी फैलने की भी आशंका है।
स्कूल की प्राचार्या एलीसबा लकड़ा ने बताया कि गोल पार पुर्णी मंडप अधिनस्थ क्षेत्र में लगभग 107 बच्चे के जी वर्ग से वर्ग 5 तक अध्ययनरत है। इस स्कूल में मध्यान्ह भोजन का भी संचालन होता है।
इतने बच्चों का हाथ धोना, पानी पीना, खाने के पश्चात बर्तन धोना, खाना बनाते वक्त चावल, सब्जी आदि धोने का पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
गंदे पानी की वजह से नाली जाम रहता है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में एक व्यवसाई तिलक राज मंगलम ने वहां अपनी जमीन की चारदीवारी का निर्माण किया था।
इसकी वजह से नाली का पानी निकलना बंद हो गया है।
इस मुद्दे को लेकर उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोरंजन करमाली और ग्रामीणों के साथ बात की।
लेकिन जब समस्या का कोई हल न निकला तो उन्होंने छावनी परिषद के सीईओ और अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर समस्या का निदान करने की गुहार लगाई है।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोरंजन करमाली ने बताया कि उनके मोहल्ले में यह समस्या तिलक राज मंगलम के द्वारा जमीन की चारदीवारी कराने के बाद उत्पन्न हुई है।
जिस स्थान पर उन्होंने बाउंड्री बनाया है वहां 12 फीट का रास्ता भी है।
लेकिन वहां नाली का पानी को रोकने की वजह से स्कूल और मंदिर का पानी एक जगह पर जमकर रह गया है।
इस समस्या का निदान कराने के लिए ही वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।