दुमका: देशभर में चर्चित अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) में गुरुवार को डीजे वन सह पॉक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा की अदालत में उसके दादा की दूसरी गवाही हुई।
इससे पूर्व बुधवार को उसके पिता की पहली गवाही हुई थी। APP Champa Kumari ने उनका बयान दर्ज करवाया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता सिकंदर मंडल ने क्रॉस एग्जामिनेशन किया।
गवाही के दौरान शाहरुख और नईम चुपचाप खड़े थे
करीब एक घंटे तक चले गवाही के दौरान अंकिता के दादा ने कोर्ट को 23 अगस्त की घटना की सारी बात बताई। इसी बीच जब बचाव पक्ष के अधिवक्ता सिकंदर मंडल ने उसके दादा से कहा कि आप झूठी गवाही दे रहे हैं, तो वे फफक कर रोने लगे।
सुनवाई के दौरान हत्यारोपित( Murdered) शाहरुख और नईम दुमका जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के (Video Conferencing) (माध्यम से उपस्थित थे। गवाही के दौरान शाहरुख और नईम चुपचाप खड़े थे।
उल्लेखनीय है कि दुमका नगर थाना के जरूवाडीह में बीते 23 अगस्त को एक तरफा प्यार में आरोपित शाहरुख (Accused Shahrukh) ने दोस्त नईम के साथ मिलकर अंकिता पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया था ।