पोती की छठियारी की तैयारी कर रहे वृद्ध की वज्रपात की चपेट में आने से मौत

Central Desk
1 Min Read

Chatra Death Due to Thunderclap :चतरा (Chatra) जिले के सिमरिया प्रखंड के डाडी गांव निवासी निर्मल भुइयां उर्फ झुब्बर भुइयां की सोमवार को वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से मौत हो गई।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतक निर्मल भुइयां के घर में उनकी पोती का जन्म हुआ है। जिसकी छठियारी मनाने का सामान लाने के लिए वह डाड़ी चौक जा रहा था। इसी बीच वज्रपात ने निर्मल भुइयां को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई है।

मौत की सूचना मिलते ही घर में खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

वहीं घटना की सूचना पाकर सिमरिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव (Dead Body) को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए चतरा (Chatra) भेज दिया है। इधर मुखिया अनिता देवी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे का मांग की है।

Share This Article