रांची में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत

Central Desk
1 Min Read

Road Accident in Ranchi: रांची जिले के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंगरोड स्थित डहुटोली (Dahutoli) में मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृतक की पहचान सुजीत गंझू ( 18) और संदीप गंझू ( 17) के रूप में हुई है।

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंती और दोनों को अस्पताल ले गये। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शव को बुधवार सुबह Postmortem के लिए भेजा। साथ ही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी जब्त कर ली।

बताया जाता है कि सुजीत और संदीप बाइक से रिंगरोड होते हुए अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान Dahutoli में अज्ञात वाहन की अपनी चपेट में आकर दोनों की जान चली गयी। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

सुजीत मजदूरी करता था और संदीप 10 वीं का छात्र था। ग्रामीणों के अनुसार गांव में लड़की की शादी थी। दोनों कुछ सामान लेने गये थे। वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया।

Share This Article