धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश): कोविड-19 महामारी के शुरू होने के दो साल से भी अधिक समय बीतने के बाद तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा शुक्रवार को पहली बार लोगों के बीच आए और कहा कि उनका स्वास्थ्य अच्छा है।
उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा कि वह चिकित्सक के साथ मुक्केबाजी तक कर सकते है।
दलाई लामा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जातक कथाओं (महात्मा बुद्ध के पूर्व जन्म की कथाओं) की संक्षिप्त शिक्षा भी दी। इसके बाद यहां सुगलखांग स्थित मुख्य तिब्बती मठ में बोधिचित्त (जागृत मन)उत्पन्न करने के लिए एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
दलाई ने कहा कि नियमित मेडिकल जांच के लिए उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन वह नहीं गये क्योंकि ‘‘उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वह चिकित्सक के साथ बॉक्सिंग भी कर सकते हैं। ’’
उपस्थित जन समूह में, बौद्ध भिक्षु और केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सदस्यों सहित हजारों की संख्या में तिब्बती शामिल थे।