धर्मशाला: कोविड काल के बाद पहली बार तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) वीरवार को अपने निवास स्थान से निकल कर लद्दाख के यात्रा के लिए रवाना हो गए।
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की एक झलक पाने के लिए तिब्बती बौद्ध भिक्षु सुबह से ही सड़क किनारे खड़े हो गए थे। वहीं दलाईलामा ने लद्दाख जाने से पहले तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
गौरतलब है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी (Covid-19 Global Pandemic) के बाद से तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की धर्मशाला में उनके निवास के बाहर यह पहली यात्रा है क्योंकि उन्होंने अब तक केवल वर्चुअली और व्यक्तिगत दर्शकों को ही अपने निवास स्थान पर मिलने की अनुमति प्रदान की हुई थी।
दलाईलामा लद्दाख में रह रहे तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं को टीचिंग भी देंगे
अप्रैल माह में ठिकसे विहार के ठिकसे रिनपोछे और पूर्व सांसद थुप्तेन छेवांग, लद्दाख बौद्ध संघ के वर्तमान अध्यक्ष ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को लद्दाख आने का न्योता दिया था जिसपर दलाईलाम लद्दाख जाने के लिए सहमत हुए थे।
अपनी इस यात्रा के दौरान तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) लद्दाख में रह रहे तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं को टीचिंग भी देंगे।