गया: बौद्ध धर्म (Buddhism) गुरु दलाई लामा गुरुवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बोधगया (International Airport Bodh Gaya) पहुंचे।
यहां जिला पदाधिकारी (District Officer) डॉक्टर त्यागराजन SM ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) हरप्रीत कौर, सचिव BTAS, तिब्बत मॉनेस्ट्री के सचिव और पदाधिकारियों (Secretaries and Officials of Tibet Monasteries) ने भी उनका स्वागत किया।
बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं में खुशी
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International Air Port) से वह सीधे तिब्बत मॉनेस्ट्री (Tibet Monastery) के लिए रवाना हो गये। बोधगया दोमुहान से तिब्बत मॉनेस्ट्री तक बौद्ध श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या कतारबद्ध होकर उनके स्वागत में खड़ी रही।
तिब्बत मॉनेस्ट्री में उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन किया गया। दलाई लामा के बोधगया (Bodh Gaya) आने पर बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं में खुशी व्याप्त है।