TV Actress Daljit kaur Nikhil Patel Suhagrat : TV एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने US बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल (Nikhil Patel) से शादी (Marriage) कर ली है। इसके बाद Actress अब अपना Honeymoon एंजॉय कर रही हैं।
ऐसे में कुलवधु एक्ट्रेस की Honeymoon से पहली Selfie सामने आई है, जिसे देख कर फैंस बेहद खुश हैं। दलजीत कौन इस सेल्फी में अपनी पति निखिल के साथ रोमांटिक अंदाज (Romantic Style) में दिखाई दे रही हैं।
ये Photo उन्होंने अपनी Insta Story से शेयर की है, साथ ही इसमें लिखा है- कई सेल्फी में से ये एक पहली सेल्फी हमारे हनीमून से।
View this post on Instagram
Video को देख तमाम लोग अपने रिएक्शन दे रहे
इस दौरान दलजीत ने एक Video भी शेयर किया है। जिसमें Nikhil Daljeet को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि Daljeet Nikhil के साथ होटल की Luggage Trolly में बैठ कर जाती नजर आ रही हैं।
साथ ही वह हाथ से Wave करते हुए बाय बाय भी कहती नजर आ रही हैं। इस Video को Caption देते हुए उन्होंने लिखा- ‘दुनिया भर के कई Adventurous जगहों में से एक, पहली बार हम मिस्टर एंड मिसेज पटेल (Mr. and Mrs. Patel) बन कर चल पड़े, चलिए इसे हनीमून कहते हैं।’ इस Video को देख तमाम लोग अपने रिएक्शन दे रहे है।