Businessmen Submitted Demand letter: डालटनगंज शहर के छड़, सीमेंट, ईंट, ट्रैक्टर एवं अन्य व्यवसायियों के साथ भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी (Ruchir Kumar Tiwari) ने मंगलवार मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात कर सस्ता एवं सुलभ बालू उपलब्ध कराने को लेकर मांग पत्र साैंपा।
इसमें पूर्व में चालू किये गये बिनुआ, सरजा, धमधमवा सहित अन्य चार बालू घाटों को चालू करने की मांग की गयी। ये सभी बालू घाट फिलहाल बंद हैं।
भाकपा जिला सचिव ने कहा कि NGT की रोक खत्म हो गयी है। इसके बावजूद निगम सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बालू घाटों को चालू कराने को लेकर पदाधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं।
मजदूर साइकिल एवं मोटरसाइकिल से बालू ढोने को विवश हैं। जिला प्रशासन उसमें भी अवैध उगाही (Illegal Extortion) करने में मशगूल है। उन्होंने कहा कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने सिर्फ आश्वासन दिया कि जल्द ही इस विषय पर अन्य पदाधिकारियों से बात कर बालू उठाव शुरू कराया जाएगा।
व्यवसायियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द बालू घाट शुरू नहीं किया गया तो अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट को जाम किया जाएगा।
मांग पत्र में शामिल लोग
मांग पत्र सौंपने में रामराज तिवारी, सत्येंद्र नाथ गिरी, मुन्ना तिवारी, अजय प्रजापति, अमित कुमार, सत्येंद्र मिश्रा, संदीप मिश्रा, विनोद कुमार, गोरख तिवारी, विनय मिश्रा, परमाशंकर तिवारी, प्रवेश तिवारी, जोगी पाठक, उमेश तिवारी, रोहित पाठक, सुनील पासवान, कुकू तिवारी, मुकेश पाठक, सुधीर तिवारी, अवधेश विश्वकर्मा, प्रेम प्रकाश ठाकुर, नीरज तिवारी, विनोद चौधरी, इंद्रजीत तिवारी, अवधेश विश्वकर्मा, सरोज तिवारी शामिल रहे।