रांची: रांची पुलिस ने सुषमा बड़ाईक पर फायरिंग (Sushma Badaik Firing ) कर जानलेवा हमला करने के मामले में हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान को आरा से गुरुवार को गिरफ्तार किया है।
मामले में सुषमा ने हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को आरोपित बनाया था। दानिश रिजवान आरा टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला के निवासी हैं।
रांची पुलिस टीम ने टाउन थाना के सहयोग से आरा कोर्ट (Ara Court) के पास से पूर्व हम प्रवक्ता को पकड़ा। एक वरीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
दो गोली लगी थी उसे
उल्लेखनीय है कि गत 13 दिसम्बर को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप गोली मार दी गयी थी। अपराधियों ने सुषमा पर तीन गोलियां चलाई थी।
दो गोली उसे लगी थी। बहुचर्चित IPS PS नटराजन पर यौन शोषण केस कर सुषमा बड़ाइक चर्चा में आयी थी। IPS PS नटराजन का स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद पीड़िता ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था।
मामला सामने आने के बाद IPS नटराजन को वर्ष 2012 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। उनके खिलाफ यह कार्रवाई वर्ष 2005 में सनसनीखेज स्टिंग ऑपरेशन (Sting operation) के सामने आने के बाद की गई थी।