बिहार

घर में लूटपाट करने के बाद डकैतों ने बैंक कर्मी को पीट-पीट कर मार डाला, पत्नी को…

दरभंगा : सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी में गुरुवार देर रात बैंककर्मी प्रकाश चंद्र मिश्रा के घर में डकैतों ने लूटपाट (Loot) की।

लूटपाट का विरोध करने पर डकैतों ने बैंककर्मी के पिता व सिंचाई विभाग से अवकाशप्राप्त जतीश चंद्र मिश्रा (65) की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी। उनकी पत्नी रेणु देवी से मारपीट की और जाते समय उनके हाथ-पैर बांध दिए।

छह डकैतों ने उनके घर से दो लाख नकद, लाखों के जेवरात, एक मोबाइल फोन व एक ATM कार्ड लूट लिये। मृतक मूल रूप से मधुबनी जिले के घोघरडीहा के रहनेवाले थे। बैंककर्मी प्रकाश चंद्र मिश्रा PNB की वासुदेवपुर शाखा में स्केल वन के अधिकारी हैं।

डकैती बैंककर्मी के मकान के दूसरे तल्ले पर हुई। उस तल्ले पर बैंककर्मी के माता-पिता रहते थे। मकान के अन्य हिस्से में डकैत नहीं घुसे। लूटपाट के बाद डकैतों ने घायल रेणु देवी के हाथ-पैर बांध दिये।

घटना के बारे में किसी को सूचना देने पर बेटा व पोता-पोती को जान से मारने की धमकी देते हुए गेट को बाहर से बंद कर बगल की छत से कूदकर डकैत भाग गये।

शव को पोस्टमार्टम के लिए DMCH ले जाया गया

रेणु देवी (Renu Devi) ने बताया कि डकैतों ने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था। वे बाहर की भाषा बोल रहे थे। डकैतों ने उनके गले व दोनों कलाइयों से सोने के आभूषण के अलावा पोते के छठिहार पर होने वाले भोज के लिए रखे रुपए भी लूट लिये। उन्होंने बताया कि डकैतों ने अलमारी में रखे आभूषण भी लूट लिए।

घटना की सूचना मिलने पर सिटी SP सागर कुमार झा, ट्रैफिक DSP देवेश, सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, वज्र वाहन के प्रभारी बीडी सिंह व विश्वविद्यालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर टेक्निकल सेल, खोजी कुत्ते व FSL की टीम को भी बुलाया गया। अपराधियों की शिनाख्त के लिए आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला गया। इसके बाद शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए DMCH ले जाया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker