पटना: मुजफ्फरपुर तथा धरंगधरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दरभंगा-अमृतसर स्पेशल को दो अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है, जबकि लिच्छवी स्पेशल सहित तीन जोड़ी रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी स्पेशल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक वाया सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी।
इसकी वापसी सेवा 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक वाया मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।
रेलगाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक वाया बरौनी-बछरावा-शाहपुर पटोरे-हाजीपर होकर चलेगी।
इसकी वापसी सेवा 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक वाया हाजीपुर-शाहपुर पटोरे-बछरावा-बरौनी होकर चलेगी।
रेलगाड़ी संख्या 04311 बरेली-भुज स्पेशल 23 मार्च को तथा 04312 भुज-बरेली स्पेशल 24 मार्च को वाया पालनपुर-भीलडी-समाख्याली होकर चलेगी।
रेलगाड़ी संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 22 से 31 मार्च तक जबकि इसकी वापसी सेवा 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल 24 मार्च से 2 अप्रैल तक परिचालनिक कारणों से रद्द रहेगी।