दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का लीग मैच फरवरी से शुरू करने का निर्णय

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

दरभंगा: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में दरभंगा के क्रिकेट खिलाडियों के चयन के लिये गठित त्रि-सदस्यीय समिति द्वारा दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का लीग मैच फरवरी से शुरु होगा।

यह निर्णय बीसीए द्वारा नामित वरीय खिलाड़ी दिनेश राय की अध्यक्षता में लिया गया।

इसके पूर्व जिले के सभी क्लब का रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी तक कराने का निर्णय लिया गया।

साथ ही रजिस्ट्रेशन के आवेदनों की स्क्रूटनी 24 जनवरी तक संपन्न करा लेने का भी निर्णय लिया गया।

क्लब एवं खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फीस पांच सौ रुपए रखी गयी है। इसके अलावे कोरोना काल को लेकर रुके गत लीग मैच को संपन्न करा लेने का भी निर्णय लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्लब के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म दरभंगा में विशाल कुमार (दल्लू) एवं राजीव कुमार तथा लहेरियासराय के लिये देवनंदन झा एवं मो शमशी से प्राप्त किया जा सकता है।

इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए 7004517599 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस बैठक में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गठित त्रिसदस्यीय समिति के सदस्य दिनेश कुमार राय, पवन सिंह और विशाल कुमार के अलावे वरीय खिलाड़ी सुरेंद्र सिंह ,ललन सिंह, सुभाष सिंह ,नरेश राय, प्रदीप गुप्ता, पवन सिन्हा ,मुकेश कुमार, राजीव कुमार , मंटू यादव आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।

Share This Article