सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी मनीष सहनी को दरभंगा पुलिस लेगी रिमांड पर

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स में 9 दिसंबर को दिनदहाड़े करोड़ो के सोने की लूटकांड के फरार मुख्य आरोपी मनीष सहनी ने हाजीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

जिस आशय की पुष्टि दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने करते हुए उसे रिमांड पर लेने हेतु अदालत में अपील करने की बात गुुुरुवार को यहां कही।

ताकि मनीष सहनी से पूछताछ कर उक्त लूटकांड के गुत्थी को सुलझाया जा सके।

इस वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम बताते हैं कि इस मामले में जिन सात अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

उसमें लाइनर की भूमिका निभाने वाले भूषण सहनी, मनीष का रिश्तेदार है।

- Advertisement -
sikkim-ad

4 दिसंबर को मनीष सहनी भूषण सहनी के पास आया था। साथ ही लूटकांड की योजना का अंतिम रूपरेखा तैयार किया था। इस बात को भूषण सहनी और अन्य आरोपियों ने स्वीकार किया है।

एसएसपी ने कहा कि मौके से हमें ऐसे भी साक्ष्य मिले हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि मनीष साहनी 4 दिसंबर के अलावे 8 और 9 दिसंबर को भी दरभंगा आया था।

साथ ही मनीष सहनी की पत्नी ने भी पुलिस को बताया है कि मनीष साहनी अपने घर में 8 दिसंबर को यह कहकर निकला था कि वह दरभंगा जा रहा है और 9 दिसंबर की रात को 10 बजे घर लौटा।

उन्होंने कहा कि अभी तक जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं।

उनसे पूछताछ के क्रम में पता चला है कि मनीष सहनी और उनके गैंग के अन्य सदस्य लूट की सोना को लेकर वैशाली गए थे। रिमांड पर लेने के बाद पता चल पाएगा कि लूट के सोना को कहां छुपाकर रखा गया है।

Share This Article