Garhwa Suicide : गढ़वा (Garhwa) जिले के सदर थाना अंतर्गत दरमी गांव (Darmi Village) निवासी औरंगजेब खान की पत्नी रिजवाना खातून ने बुधवार की शाम जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने महिला को Sadar Hospital में भर्ती कराया।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रिजवाना खातून का पति उसे एक साल से पिपरा कला गांव (Pipra Art Village) स्थित उसके मायके में छोड़ कर बाहर नौकरी करने चला गया है।
और वह रिजवाना से बातचीत भी नहीं करता है ना ही उसे कोई मतलब रख रहा है। इसी बात से परेशान रिजवाना ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।