भारत

आधार कार्ड को Free में अपडेट करने का बढ़ गया डेट, अब आप 14 दिसंबर तक…

Updating Aadhaar Card free Date Extended : अभी तक अगर आपने अपना आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) नहीं कराया है, तो आपके लिए खुशखबरी, क्योंकि इसका डेट केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है।

आधार यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया या UIDAI ने आधार कार्ड को Free में अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है और अब इस काम को 14 दिसंबर 2024 तक मुफ्त में कराया जा सकता है। ये डेडलाइन आज खत्म हो रही थी, लेकिन अथॉरिटी ने इसे तीन महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

आधार कार्ड को Free में अपडेट करने का बढ़ गया डेट, अब आप 14 दिसंबर तक… - The date for updating Aadhaar card for free has been extended, now you can do so till December 14.

आज खत्म होने वाली थी डेडलाइन

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) ने 10 साल से ज्‍यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड को Free में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन आज खत्म हो रही थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले भी इस Free में इस काम को कराने की लास्ट डेट को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है।

पहले इसे 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था और फिर इस लास्ट डेट को एक बार फिर बढ़ाते हुए 14 सितंबर तक कर दिया गया था। वहीं शनिवार को इसमें एक और इजाफा किया गया और अब आधार कार्ड यूजर्स तीन महीने और यानी 14 दिसंबर तक ये काम बिल्कुल Free में करा सकते हैं।

UIDAI ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की और एक्स हैंडल पर पोस्ट की है। आधार कार्ड को Free में अपडेट करने की इस तय के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए UIDAI द्वारा तय चार्ज देना होगा, जो 50 रुपये है। खास बात ये है कि UIDAI द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह Free सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है।

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai।gov।in/ पर लॉग इन करें। होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर मिले OTP का यूज करके लॉग इन करें।

इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सही है, तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करें। डेमोग्राफिक (Demographic) जानकारी गलत मिलने पर Drop Down Menu से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें। यह दस्‍तावेज JPEG, PNG और PDF के रूप में अपलोड किया जा सकता है।

आधार कार्ड को Free में अपडेट करने का बढ़ गया डेट, अब आप 14 दिसंबर तक… - The date for updating Aadhaar card for free has been extended, now you can do so till December 14.

इन अपडेट के लिए जाना होगा सेंटर

जैसा कि बताया कि फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा केवल ऑनलाइन मिल रही है। आधार केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको निर्धारित शुल्क देना होगा। इस बीच ध्यान रहे कि कुछ ऐसे अपडेट भी हैं, जिन्हें ऑनलाइन नहीं, बल्कि सेंटर पर जाकर कराना होगा। इनमें अगर आपको आइरिस या बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना है, तो फिर इसके लिए आधार अपडेट ऑफिस जाना होगा।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker