नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की शराब नीति केस (Liquor Policy Case) में तेलंगाना CM KCR की बेटी K . कविता को ED ने 20 मार्च को पेश होने के लिए नया समन भेजा है।
बताते चलें गुरुवार को ही कविता को ED के सामने पेश होना था लेकिन उनके प्रतिनिधि ने प्रवर्तन निदेशालय को संबंधित दस्तावेज भेजे हैं।
11 मार्च को 5 घंटे की हुई थी पूछताछ
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। मालूम हो कि इससे पहले भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता के कविता 11 मार्च को ED दफ्तर में पेश हुई थी। जहां उनसे पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।
कविता की पहली पेशी के दौरान उनका सामना Hyderabad के शराब व्यवसायी Arun Pillai से हुआ, जिन्होंने दिल्ली की शराब नीति पॉलिसी में दक्षिण समूह का प्रतिनिधित्व किया था।
क्या है आरोप?
आरोप है कि अरुण पिल्लई (Arun Pillai) ने शराब नीति में बदलाव के लिए आप नेताओं को 100 करोड़ रुपए की Bribe दी थी। जिसका उपयोग Goa Legislative Assembly चुनावों के दौरान किया गया था। पिल्लई ने कहा है कि वह कविता का सहयोगी था।
ED ने बुधवार को BRS MLC के पूर्व ऑडिटर और साउथ ग्रुप (Former Auditor and South Group) के सदस्य बुच्ची बाबू (Buchi Babu) का बयान दर्ज किया।
ED सूत्रों के मुताबिक ऐसी संभावनाएं हैं कि केंद्रीय एजेंसी कविता का Buchi Babu से आमना-सामना करा सकती है। के कविता की दूसरी पेशी को लेकर उनके Delhi Based Accommodation के बाहर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी।
मालूम हो कि 11 मार्च को पेशी के दौरान Telangana House में BRS कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने भी दिया कविता को झटका
BRS Party की MLC के कविता की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। के कविता को अब Supreme Court से भी झटका लगा है। कोर्ट ने इस मामले में अंतरिम राहत (Interim Relief) देने से इनकार कर दिया।
ED पूछताछ के विरोध में के कविता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके तुरंत सुनवाई करने की अपील की थी। अब इस मामले की सुनवाई 24 मार्च को होनी है।