Ranchi Daughter Robbed the Father: सपने में भी कोई बाप नहीं सोच सकता कि उसकी शादीशुदा बेटी उसे इतनी तकलीफ पहुंचाएगी। झारखंड की राजधानी रांची में कुछ ऐसी हीज्ञघटना (Heigya event) घटी है।
एक बेटी ने ससुराल वालों के साथ मिलकर 83 साल के बाप से धोखाधड़ी (Fraud) कर 50 लाख से अधिक की ठगी कर ली।
इस मामले में पिता ने सिविल कोर्ट में 2023 में मुकदमा किया। पिता ने सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे की अदालत में दर्ज मुकदमे में अपना बयान दर्ज कराया।
कोर्ट में क्या कहा पिता ने…
पिता ने बेटी और उसके ससुराल के अन्य रिश्तेदार द्वारा संचालित कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। बताया कि बेटी ने एक षड्यंत्र के तहत 50 लाख से अधिक रुपए ठग लिए।
उनकी जमीन और घर को भी बेच दिया। पिता ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए यह बताया कि आज 24 घंटे अकेले रहता हूं।
भरण-पोषण के लिए SDO के कोर्ट में एक मुकदमा भी किया, जहां कोर्ट ने बेटी को 7000 प्रतिमाह राशि देने का आदेश दिया, लेकिन बेटी ने आज तक इसका पालन नहीं किया। 4 अक्टूबर को कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई होगी।