गिरीडीह: जिले के पचंबा थाना इलाके के पचम्बा हाईस्कूल के समीप संचालित एक ग्राहक सेवा केंद्र पर शुक्रवार दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियो ने 25 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया और कर फरार हो गए।
बताया गया कि दोपहर को एक बाइक से तीन लोग ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे।
इसमे से एक अपराधी पैसे निकालने का बहाना बनाकर भीतर घुस गया और सेवा केंद्र संचालक मोहममद सोहेल से पैसे निकलाने की बात करने लगा।
तभी अपराधी ने सेवा केंद्र सचालक को पिस्तौल दिखाकर 20 हज़ार रुपये नकद और पांच हज़ार के सिक्के लूट लिए।
इसके बाद सड़क आवागमन के बीच तीनों अपराधी सेवा केंद्र के सामने की गली में घुस कर फरार हो गए।
लूट की जानकारी मिलने पर पचम्बा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई।
सोहेल ने पुलिस को बताया कि तीनों अपराधी मास्क पहने थे, इसलिए पहचान नही जा सका। सेवा केंद्र संचालक मधुपुर का रहने वाला है और हर रोज पचम्बा आता है।