DC and DDC should Complete MNREGA Schemes: MNREGA की योजनाओं को सभी जिलों में समय पर पूरा करने के लिए चंपाई सरकार (Champai Government) प्रतिबद्ध दिख रही है। इस संदर्भ में ग्रामीण विकास विभाग एक्शन मोड में है।
विभाग की ओर से सभी जिलों के डीसी और डीसी को पत्र लिखकर समय पर मनरेगा की योजनाएं पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
पत्र में कहा गया है कि मनरेगा कर्मियों को किसी और काम में नहीं लगाया जाए। ऐसा बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास विभाग को शिकायत मिली थी कि मनरेगा कर्मियों से दूसरा काम भी लिया जा रहा है।
पत्र विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री अरुण कुमार सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। पत्र में कहा गया है कि मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना और बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन (Birsa Irrigation Well Promotion Mission) योजनाएं चल रही हैं। इसे हर हाल में निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाना है।