रांची के कई पोलिंग बूथों का DC और SSP ने किया मुआयना, सुविधाओं को लेकर …

Digital Desk
2 Min Read

Polling Booth Inspection : राजधानी के सुदूर ग्रामीण इलाकों के कई स्कूलों में मतदान केंद्र (Polling Booth) बनाये गये हैं। वोट (Vote) डालने के लिए मतदान केंद्रों पर हर तरह की व्यवस्था की जा रही है।

अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए DC और SSP लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं। Ranchi के कई स्कूलों में बुधवार को DC और SSP खुद पहुंचे और मतदान केंद्रों का निरीक्षण (Inspection) किया।

इस दौरान वहां कई बच्चे मिले, जिनसे SSP ने पढ़ाई को लेकर कई सवाल पूछे, जिसका बच्चों ने सही जवाब दिया।

इसके बाद SSP की ओर से बच्चों को पुरस्कार के रूप में चॉकलेट दी गई। SSP ने बच्चों से यह भी आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता को बताएं कि वे मतदान अवश्य करें, वे निर्भय होकर मतदान करें।

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के संबंध में SSP ने कहा कि राजधानी में अब नक्सल (Naxal) प्रभावित इलाके नहीं के बराबर हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कुछ जगहों पर उग्रवादियों के टूटे हुए गुटों का प्रभाव जरूर है लेकिन वे किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित नहीं कर पाएंगे।

इनके खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। लापुंग, बेड़ो, बुढ़मू और चान्हो जैसे इलाकों में सक्रिय कुछ उग्रवादियों को हाल ही में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है।

Ranchi Police हर दिन किसी सुदूर ग्रामीण इलाके को चिन्हित कर वहां का दौरा कर रही है।

इस दौरान उन इलाकों में सुरक्षा में तैनात जवानों का उत्साह और मनोबल बढ़ाया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें वोट डालने के लिए किसी भी तरह का भय या प्रलोभन तो नहीं दिया जा रहा है इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Share This Article